लक्ष्मी चाइस सेंटर” अभनपुर में रेसुब का छापा हजारों के 55 टिकट बरामद

रायपुर।( वायरलेस न्यूज़)रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा रायपुर के बल सदस्यों ने मंगलवार को अभनपुर में एक च्वाइस सेंटर में छापा मारकर हजारों की 55 टिकट को जप्त करने में अहम कामयाबी हासिल की है । रेलव6 सूत्रों से मिली जानकारी के रेसुब अपराध गुप्तचर शाखा ने बताया दिनांक 17 (/0723 को सीआईबी डिटेक्टिव विंग रे सु ब रायपुर के द्वारा रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत अभियान के दौरान “लक्ष्मी चाइस सेंटर” बस स्टैंड अभनपुर स्थित दुकान को चेक करने पर नाम योगेश कुमार सोनी पिता स्व बहोरन सोनी उम्र 35 साल निवासी वार्ड 17 बस स्टैंड अभनपुर , थाना अभनपुर , जिला रायपुर छत्तीसगढ़ के कब्जे से 02 नग पर्सनल यूजर आईडी से रेल आरक्षित ई टिकट 54 नग यात्रा किया हुआ (पास्ट) कीमत 86118.05 एवम 01 नग भविष्य का (फ्यूचर) कीमत 928.05 कुल 55 टिकट, कुल कीमत 87046.10 रुपए का अवैध व्यापार करना पाया गया, प्रथम दृष्टया अपराध कारित पाए जाने पर मौके पर जब्ती आदि आवश्यक दस्तावेजी कार्यवाही कर, प्रथम सूचना रिपोर्ट के साथ आर पी एफ पोस्ट रायपुर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया। जहां अप क्रमांक 204/23 धारा 143 रेल अधिनियम दिनांक 17 जनवरी 23 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries