दीपक आचार्य ऑफिसियल यूट्यूब चैनल में हुआ केदारनाथ जी का भजन अपलोड
एक बार जरूर सुने और प्रतिक्रिया देवे-दीपक

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) लोकगायक दीपक आचार्य औऱ उनके टीम द्वारा महाशिवरात्रि पर्व हेतु हिंदी भजन “जय केदारा जय केदारा जय केदारा तू ही तो है हम सब का सहारा” गीत बनाया गया है जिसे पूर्व रात्रि श्री सत्यनारायण बाबा जी के करकमलों से संमस्त कलाकार एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में विमोचन कर यूट्यूब चैनल दीपक आचार्य ऑफिसियल में अपलोड किया गया।बाबा जी ने पूरे टीम को बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया तथा अधिक से अधिक संख्या में शेयर करने कहा।
रायगढ़ शहर के प्रसिद्ध लोकगायक दीपक आचार्य द्वारा समय समय पर भजन और कामर्सियल गीत बनाया जाता है सत्यनारायण बाबा के जीवन पर भी दीपक ने 2007 में प्रथम गायक के रूप में “दर्शन करले नाम तो जपले-नारायण नारायण ये नाम है बाबा का” गीत बनाकर वीडियो लांच किया था जो अब तक 12 लाख बार देखा जा चुका है उसी तारतम्य में दीपक और उनकी टीम द्वारा स्थापना दिवस महाशिवरात्रि एवं सावन को ध्यान रखते हुए
“जय केदारा जय केदारा जय केदारा तू ही तो है हम सब का सहारा” केदारनाथ महादेव के लिये गीत बनाकर श्री सत्यनारायण बाबा जी के आशीर्वाद एवं करकमलों से
दीपक आचार्य ऑफिसियल यूट्यूब चैनल हेतु विमोचन किया जिसके प्रोड्यूसर सुनीता आचार्य,शौर्य आचार्य है।
गीत को दीपक आचार्य व संतोष शर्मा ने लिखकर लयबद्ध किया और स्वर – दीपक आचार्य ने दिया है।
गीत का निर्देशन सुरेंद्र निषाद,कैमरा सम्पादन एवम मिक्सिंग -राकेश चंद्रा,मानस शर्मा (ऋषभ स्टूडियो) ने किया है,इस भजन गीत के प्रमुख कलाकार विकास रंजन सिन्हा,लीड कलाकार राजेन्द्र साहू,सह कलाकार विनोद चौहान,संजीव मानिकपुरी,विजय शर्मा,ब्रजेश नन्दे,रामनंदन यादव,लक्ष्मीकांत तिवारी,कमलेश शर्मा है।
श्री सत्यनारायण बाबाधाम ,गजमार पहाड़ हनुमान मंदिर, मिनकेतन डनसेना,शेख ताजीम,(सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस रायगढ़) का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
Author Profile

Latest entries
Uncategorized2025.10.15रोड मोबाइल मेडिकल वैन (RMMV) के माध्यम से शहडोल उपमंडलीय चिकित्सालय क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं की शुरुआत*
बिलासपुर2025.10.15रीजन के 5969 उपभोक्ताओं ने पीएम सूर्यघर योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराया 628 उपभोक्ताओं को मिला सब्सिडी का लाभ बिजली के बिल से जीरो बिजली बिल की ओर अग्रसर
छत्तीसगढ़2025.10.14क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स के चैप्टर कन्वेंशन में जिंदल स्टील की टीम ने जीता गोल्ड अवार्ड
Uncategorized2025.10.14स्पर्श खंडेलवाल बने स्टेट लेवल ओपन चेस टूर्नामेंट के चैंपियन- जीती ट्रॉफी और 31 हजार रु.,दुर्ग के वी विराट अय्यर बने उपविजेता, तीसरे स्थान पर रहे बिलासपुर के संकल्प कश्यप