दीपक आचार्य ऑफिसियल यूट्यूब चैनल में हुआ केदारनाथ जी का भजन अपलोड

एक बार जरूर सुने और प्रतिक्रिया देवे-दीपक

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज) लोकगायक दीपक आचार्य औऱ उनके टीम द्वारा महाशिवरात्रि पर्व हेतु हिंदी भजन “जय केदारा जय केदारा जय केदारा तू ही तो है हम सब का सहारा” गीत बनाया गया है जिसे पूर्व रात्रि श्री सत्यनारायण बाबा जी के करकमलों से संमस्त कलाकार एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति में विमोचन कर यूट्यूब चैनल दीपक आचार्य ऑफिसियल में अपलोड किया गया।बाबा जी ने पूरे टीम को बधाई और आशीर्वाद प्रदान किया तथा अधिक से अधिक संख्या में शेयर करने कहा।
रायगढ़ शहर के प्रसिद्ध लोकगायक दीपक आचार्य द्वारा समय समय पर भजन और कामर्सियल गीत बनाया जाता है सत्यनारायण बाबा के जीवन पर भी दीपक ने 2007 में प्रथम गायक के रूप में “दर्शन करले नाम तो जपले-नारायण नारायण ये नाम है बाबा का” गीत बनाकर वीडियो लांच किया था जो अब तक 12 लाख बार देखा जा चुका है उसी तारतम्य में दीपक और उनकी टीम द्वारा स्थापना दिवस महाशिवरात्रि एवं सावन को ध्यान रखते हुए
“जय केदारा जय केदारा जय केदारा तू ही तो है हम सब का सहारा” केदारनाथ महादेव के लिये गीत बनाकर श्री सत्यनारायण बाबा जी के आशीर्वाद एवं करकमलों से
दीपक आचार्य ऑफिसियल यूट्यूब चैनल हेतु विमोचन किया जिसके प्रोड्यूसर सुनीता आचार्य,शौर्य आचार्य है।
गीत को दीपक आचार्य व संतोष शर्मा ने लिखकर लयबद्ध किया और स्वर – दीपक आचार्य ने दिया है।
गीत का निर्देशन सुरेंद्र निषाद,कैमरा सम्पादन एवम मिक्सिंग -राकेश चंद्रा,मानस शर्मा (ऋषभ स्टूडियो) ने किया है,इस भजन गीत के प्रमुख कलाकार विकास रंजन सिन्हा,लीड कलाकार राजेन्द्र साहू,सह कलाकार विनोद चौहान,संजीव मानिकपुरी,विजय शर्मा,ब्रजेश नन्दे,रामनंदन यादव,लक्ष्मीकांत तिवारी,कमलेश शर्मा है।
श्री सत्यनारायण बाबाधाम ,गजमार पहाड़ हनुमान मंदिर, मिनकेतन डनसेना,शेख ताजीम,(सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला कांग्रेस रायगढ़) का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Author Profile

Amit Mishra - Editor in Chief
Amit Mishra - Editor in Chief
Latest entries